जागता झारखंड दुमका ब्यूरो।दुमका चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुस्ताक अली खोखान दा ने आजादी के 79 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बड़े ही धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दिया। एवं उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां बांटी और शुभकामनाएं दी। मौके पर चेम्बर के सचिव डॉ मनोज कुमार घोष संरक्षक प्रवीण मेहारिया, संजय भलोटिया, उपाध्यक्ष अजित दारूका, सुनील कोठारीवाल, पवन भलोटिया, कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल गोयल, मीडिया प्रभारी रमण कुमार वर्मा के अलावे राधेश्याम मोदी, दिलीप भुवाँनिया, सावरमल अग्रवाल, बिष्णु झुनझुनवाला, कन्हाई मुकीम, अजय हेतमपुरीया, कृष्ण मुरारी माउण्डिया,अमीत जोशी, लोकेश दारूका, राजीव हेतमपुरीया, राजा मेहारिया, नरसिंह जी, नरेश संथालिया, मुकेश सिंघानिया, संजय मेहारिया, डॉ आर. के ठाकुर, ललित अग्रवाल, विनोद भुवानिया, अजय मोहनका, अरुण मोहनका, अब्दुल वाहिद एवं गुलाब मेहरिया सहित अनेक की संख्या में व्यवसाई मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें